Home झारखण्ड सिमडेगा गीत-संगीत के जरिये लोगों को किया जा रहा जागरूक

गीत-संगीत के जरिये लोगों को किया जा रहा जागरूक

0
गीत-संगीत के जरिये लोगों को किया जा रहा जागरूक

सिमडेगा. चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के कलाकारों ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के निर्देश पर सिमडेगा जिले के हर प्रखंड में लोकगीत गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. अभियान में गांव के मुखिया, पंचायत सचिव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नशापान से होने वाले दुष्प्रभाव को लोगों बता कर उन्हें नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ग्रामीणों को शपथ ग्रहण करा कर नशा को जड़ से खत्म करने का संकल्प दिलाया जा रहा है. बाघचट्टा बाजारटांड़, घुटबहार बाजारटांड़ में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इससे पूर्व ठेठाईटांगर प्रखंड के ठेठईटांगर बाजार, सलगापोस बाजार, पाइकपारा पंचायत के देवबहार गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में संस्था के दलनायक सत्यव्रत ठाकुर, खिलेश्वर सिंह, बिमला देवी, सुभक नायक, अनिमा कुमारी, सोनू बड़ाइक, तेजपाल दास, महिपाल दास, सुरभि कुमारी, अनु कुमारी, संजना केरकेट्टा, सुरभि आदि शामिल थे.

धार्मिक अनुष्ठान 27 से शुरू

ठेठईटांगर. पंडरीपानी टापूडेगा शिव मंदिर सह बजरंग बली मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर 27 व 28 जून को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. मौके पर 27 जून को पेडरीपानी नदी से सुबह कलश यात्रा व 24 घंटे अखंड हरि कीर्तन शुभारंभ, 28 जून को अखंड हरिकीर्तन का समापन के साथ हवन आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version