Home झारखण्ड सिमडेगा प्रभातफेरी निकाल लोगों को किया जागरूक

प्रभातफेरी निकाल लोगों को किया जागरूक

0
प्रभातफेरी निकाल लोगों को किया जागरूक

बानो. प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तत्वावधान में थाना प्रभारी बानो सोनू कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें विद्यालय के छात्राओं, शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. प्रभातफेरी सुबह विद्यालय परिसर से शुरू होकर बानो बाजार, पंचायत भवन, मुख्य सड़क बिरसा चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची. छात्रों ने नशामुक्ति संबंधी नारे लगाये. बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की यह पहल सराहनीय है. ऐसे आयोजन समय-समय पर विद्यालय में लगातार होते रहना चाहिए, ताकि छात्राओं को दिशा व प्रेरणा मिल सके. मौके पर वार्डन कमला बड़ाइक, शिक्षिका रोशनी दास, महिमा लुगून, पूजा बड़ाइक, सोनम डुंगडुंग, अनुराधा प्रसाद, प्रीति रावत आदि मौजूद थे.

छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

कोलेबिरा. प्लस टू उवि के छात्राओं ने मादक पदार्थों के सेवन पर रोकथाम लगाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली प्लस टू उवि से शुरू होकर कोलेबिरा मुख्य पथ, रण बहादुर सिंह चौक, देवी गुड़ी चौक मार्केट कांप्लेक्स थाना रोड आदि जगहों से गुजरी. अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं व ग्रामीणों को नशे की लत से बचने का संदेश देना था. अभी छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा व बड़े लोग नशे की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. मौके पर मुखिया अंजना लकड़ा व प्लस टू उवि कोलेबिरा के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version