हाजीपुर . जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष का चुनाव कोरम के अभाव में गुरुवार के दिन स्थगित हो गया. जिलाध्यक्ष के चुनाव संबंधित निर्णय के लिए सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि निर्वाचन पदाधिकारी एवं मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी फैजूर रहमान फैज ने जिला अतिथि गृह में अध्यक्ष पद के प्रक्रिया के लिए कार्रवाई शुरू की. जिसमें पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से 5 मिनट के अंदर जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने को कहा. जिसमें सर्वप्रथम रवि कुमार चौरसिया ने और दूसरा नामांकन निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने नामांकन किया. तत्पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पत्र की जांच की एवं दोनों नामांकन पत्र को वैध करार दिया.
संबंधित खबर
और खबरें