सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में मंगलवार को पाई एप्रोक्सिमेशन डे (पाई सन्निकटन दिवस) मनाया गया. इस खास मौके पर स्कूल की प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, गणित शिक्षिका लता कुजूर और सुमैया प्रवीण अन्य शिक्षक व बच्चे मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत एक दिलचस्प कहानी से हुई. यह कहानी थी गोलपुर गांव के अर्जुन नाम के एक बच्चे की, जिसे हमेशा यह जानने की जिज्ञासा रहती थी कि गोल चीजों को कैसे मापा जाये. कहानी के जरिये बच्चों को यह समझाया गया कि गोल वस्तुओं की परिधि और व्यास कैसे मापी जाती है और कैसे इन दोनों के अनुपात निकलता है. जिसे पाई कहते हैं कि बच्चों ने इस पूरी प्रक्रिया को खुद कर के देखा. बच्चों ने गोल चीजों को धागे से माप कर परिधि निकाली, फिर स्केल से व्यास मापा. इसके बाद उन्होंने गणना कर देखा कि पाई का मान लगभग हर बार 3.14 के आसपास आता है. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती केरकेट्टा ने कहा कि पाई कोई साधारण संख्या नहीं, यह हमें सोचने, नापने और समझने का तरीका सिखाती है. यही असली गणित है, जो हम जीवन में रोज देखते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें