बानो. प्रखंड की सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खोदो अभियान के तहत गड्ढे खोदे गये. प्रखंड के पबुड़ा में अभियान की शुरुआत बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी व बीपीओ चारू मांझी ने की. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने बताया कि गड्ढा खोदो अभियान के तहत सभी पंचायतों में आम बागवानी योजना को लेकर में गड्ढे खोदे जायेंगे. लाभुक योजना का संचालन बेहतर ढंग से करें. पौधों को अच्छी तरह से देखभाल करें तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें. बीपीओ ने बताया कि सभी सोलह पंचायत मिला कर 280 एकड़ जमीन में आम बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर पंचायत सचिव देवीलाल ओहदार, जेई अमरेश कुमार, रोजगार सेवक रूबी कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें