खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का दिया जा रहा है अवसर : विधायक

प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ियों को विधायक, डीसी व खेल निदेशक ने दी हॉकी किट

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:42 PM
feature

सिमडेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा, डीसी अजय कुमार सिंह व खेल निदेशक संदीप कुमार उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. खिलाडि़यों के आगे बढ़ने में कम संसाधन बाधा न बने, इसके लिए स्टीक व खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा समय-समय पर सरकार द्वारा कई खेलों का आयोजन किया जाता है. विधायक ने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी के कारण खेल नगरी के रूप में है, जिसे कायम रखने की जिम्मेवारी आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के कंधे पर होगी. विधायक ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर डीएसओ प्रवीण कुमार,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के विकास व आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. खिलाड़ी सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें. प्रशासन खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर मंच दिया जा रहा है, उसका लाभ लें. डीसी ने कहा कि हाल के दिनों में पांच बेटियां सिमडेगा की हॉकी इंडिया टीम में शामिल हुई हैं.

चमकता सितारा बन चुका है सिमडेगा : निदेशक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version