सिमडेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा, डीसी अजय कुमार सिंह व खेल निदेशक संदीप कुमार उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. खिलाडि़यों के आगे बढ़ने में कम संसाधन बाधा न बने, इसके लिए स्टीक व खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा समय-समय पर सरकार द्वारा कई खेलों का आयोजन किया जाता है. विधायक ने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी के कारण खेल नगरी के रूप में है, जिसे कायम रखने की जिम्मेवारी आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के कंधे पर होगी. विधायक ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर डीएसओ प्रवीण कुमार,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें