सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2025 11:05 PM
an image

सिमडेगा. आइटी असिस्टेंट नितेश कुमार ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय आये अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया गया. इसके अलावा हिट एंड रन जैसी गंभीर घटनाओं से बचाव के लिए सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. आइटी असिस्टेंट ने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें, तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है. मौके पर उपस्थित अभ्यर्थियों ने यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में सड़क पर चलते समय स्वयं भी नियमों का पालन करेंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.

कुम्हार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

सिमडेगा. आनंद भवन धर्मशाला में कुम्हार समाज की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छह जुलाई को सुबह 10 बजे से किया गया है. कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के प्रत्येक प्रखंड के मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए टिप्स दिये जायेंगे. रोजगार सृजन कैसे करें और समाज के उत्थान में भी कैसे सहयोग करें ऐसे विचारों को लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. राज्य स्तर से समाज के शुभ चिंतकों व वक्ताओं का आगमन इस कार्यक्रम में होगा. मौके पर कुम्हार समाज मैट्रिक और इंटर में टॉप करने वाले बच्चों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों, प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version