पुलिस पदाधिकारियों का किया गया तबादला

पुलिस पदाधिकारियों का किया गया तबादल

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:46 PM
feature

सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कई थाना प्रभारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसमें पुअनि सोनू कुमार को जलडेगा थाना से थाना प्रभारी बानो, पुअनि रमेश कुमार झा को प्रभारी साइबर सेल से थाना प्रभारी ठेठईटांगर, पुअनि जितेंद्र प्रसाद वर्मा को बानो थाना से ओपी प्रभारी गिरदा, पुअनि संजीत कुमार को सिमडेगा थाना से थाना प्रभारी कुरडेग, पुअनि निरंजन महतो को बानो थाना से थाना प्रभारी एएचटीयू थाना, पुअनि मनोज महली को ठेठईटांगर थाना से थाना प्रभारी रेंगारीह, पुअनि पंकज प्रमाणिक को साइबर सेल से प्रभारी साइबर सेल सिमडेगा, पुअनि मुरताज अंसारी को थाना प्रभारी ठेठईटांगर से सिमडेगा थाना, पुअनि अरविंद कुमार व पुअनि अनुपम एक्का को कोलेबिरा थाना से सिमडेगा थाना, पुअनि हर्ष कुमार को ओपी प्रभारी गिरदा से सिमडेगा थाना, पुअनि प्रदीप कुमार महतो को थाना प्रभारी एएचटीयू थाना से सिमडेगा थाना, पुअनि देवी दास मुर्मू को थाना प्रभारी रेंगारीह से ठेठईटांगर थाना, पुअनि मनीष कुमार को सिमडेगा से ठेठईटांगर थाना, पुअनि मनीषा टोप्पो को साइबर सेल से महिला थाना, पुअनि कुलदीप कुमार मेहता को सिमडेगा से बानो थाना, पुअनि विनय कुमार को साइबर सेल से बानो थाना, पुअनि टिंकू कुमार वर्मा को केरसई से कोलेबिरा थाना, पुअनि नवीन कुमार को थाना प्रभारी कुरडेग से कोलेबिरा थाना, पुअनि जयकांत कुमार राय को ठेठईटांगर से जलडेगा थाना, पुअनि विकास कुमार को थाना प्रभारी बानो से साइबर सेल सिमडेगा में पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version