सिमडेगा. सेंट जॉन्स स्कूल सिमडेगा में मंगलवार को विद्यालय का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत फादर आलोक बारला व फादर जॉर्ज ने पवित्र सामूहिक प्रार्थना कर करायी. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम थे. उन्होंने स्कूल की 34 वर्ष की शैक्षणिक यात्रा के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि सेंट जॉन्स स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने और अभिभावकों से बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की. विद्यालय प्रबंधक विक्टर केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलन और सेंट जॉन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम में बच्चों ने छऊ नृत्य, कथक, एक्शन सॉन्ग समेत कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. छात्राओं ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित देशभक्ति नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. प्रधानाचार्या राज लक्ष्मी वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व स्कूल के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें