
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. कार्यशाला में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने कहा कि निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने और लोगों के बीच इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 से 26 जून तक प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चलाना है. इस दौरान पंचायत स्तर पर नशा के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु चौपाल, प्रभातफेरी, दीवार लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस दौरान ग्रामीणों को नशा से होने वाले नुक्सान, बीमारियों की जानकारी देनी है. मौके पर मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत सचिव, जनसेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, जेएसएलपीएस बीपीएम, सेविका व सहायिका मौजूद थीं.
विद्यार्थियों को मिली योग की जानकारी
बानो. जनता उवि जीतूटोली में बच्चों को योग की जानकारी दी गयी. इसमें योग के विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया गया. बच्चों को योग से होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अजीत केरकेट्टा ने बच्चों को अपने दैनिक जीवन में सूर्य नमस्कार और नियमित योग करने की बात कही. कहा कि योग करें और स्वस्थ रहें. मौके पर विद्यालय प्रधान फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, सहायक शिक्षक फादर अरविंद खाखा, स्वर्णलता बागे, नीलम लुगून, आशीष कुमार साहू, राहुल टोपनो, सचिन सुरीन, सुभाष तिर्की, संजय बागे, मसीद सुरीन, अजीत सुरीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है