मंडल कारा में शिविर आयोजित कर बंदियों को दी गयी कानून की जानकारी, कहा

मंडल कारा में जेल अदालत, विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया.

By VIKASH NATH | July 20, 2025 8:27 PM
an image

समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हो, तो शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं. फोटो फाइल: 20 एसआइएम:13-कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य सिमडेगा. मंडल कारा में जेल अदालत, विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. मौके पर चीफ एलएडीसी प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल,असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, जेलर यूसुफ आजाद, जेलकर्मी,न्यायालयकर्मी व बंदी उपस्थित थे. मौके पर बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद बंदियों को अलग-अलग समस्याओं के समाधान के लिए जानकारी दी गयी. बंदियों को कानून की जानकारी भी दी गयी. चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कानून में बंदियों को कई अधिकार मिले हैं. अगर अधिकारों का हनन हो रहा हो और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हो उसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बंदी अपने केस का स्टेट्स भी प्राधिकार के जरिए पता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी बंदी का जमानत हो गया हो और अगर वह बेल बॉन्ड भरने में सक्षम ना हो तो वह पुनः न्यायालय में बेल बॉन्ड के शर्तों में बदलाव हेतु आवेदन दाखिल कर सकता है. अदालत की अनुमति से संबंधित बंदी पर्सनल बॉन्ड पर जेल से बाहर जा सकता है. डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल ने कहा कि बंदियों को जागरूक होना होगा. जेल के अंदर से भी अपनी शिकायत आवेदन के माध्यम से न्यायालय को भेज सकते हैं. अपने मुकदमा के बारे खुद अपडेट रहें. असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने कहा कि किसी बंदी का अगर बेल हो चुका है तो सभी वार्ड के हेड बेल बॉन्ड भरने में संबंधित बंदी की मदद कर सकते हैं. उन्होंने बंदियों को जेल मैनुअल के विभिन्न बिंदुओं के बारे भी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version