सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मातृत्व स्वास्थ्य योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों की मृत्यु से संबंधित मामलों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव की सभी मामलों में सहिया के माध्यम से शत-प्रतिशत डाटा एंट्री करने की बात कही. उपायुक्त ने सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते कर एमटीसी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों का इलाज सुनिश्चित कराने की बात कही. उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, पोषण ट्रैकर एप पर लाभुकों के आधार का सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण समेत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. उन्होंने समाज कल्याण, शिक्षा विभाग व जेएसएलपीएस कार्यालय को समन्वय स्थापित कर भूषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा की शपथ दिलायी. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के सभी एमओआइसी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें