संस्थानों में रह रहे बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करायें : डीसी
संस्थानों में रह रहे बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करायें : डीसी
By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 9:41 PM
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑब्जर्वेशन होम, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन , स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी, प्लेस ऑफ सेफ्टी, सहयोग विलेज बालक एवं बालिका गृह से संबंधित बैठक हुई. का आयोजन किया गया.बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से सभी संस्थानों की संचालन व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक विकास तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संस्थानों में बच्चों के लिए अनुकूल, सुरक्षित एवं संवेदनशील वातावरण सुनिश्चित करें. बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने बालकों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय व बालिकाओं का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराने की बात कही. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी आदि उपस्थित थे.
पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
जलडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख जोसेफ लुगून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, आम बागवानी, मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व बिजली विभाग के अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जतायी गयी. बैठक में कहा गया कि गर्मी का मौसम चल रहा है. पंचायतों व गांवों में सोलर जलमीनार खराब होने के साथ चापानल भी खराब हैं. फलस्वरूप ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में विभिन्न गांवों में विद्युत ट्रांसफार्मर जल गये हैं, जिस पर विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. मईयां सम्मान योजना पर अभ्यर्थियों से बैंक जाकर पासबुक दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि अपडेट नहीं होने से महिलाओं के खाते में डीबीटी नहीं हो रहा है, जिससे ठीक करने के लिए लाभुकों को सूचित करने पर विचार-विमर्श किया गया. स्वास्थ्य विभाग के बीपीओ ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नये डॉक्टर की पदस्थापना हो चुकी है तथा स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी नहीं है. इस दौरान कल्याण, कृषि, पीएम आवास, अबुआ आवास समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, सीओ शंभु राम समेत मुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक, पंसस समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .