सिमडेगा. विश्व युवा कौशल दिवस पर मेरा युवा भारत, सिमडेगा द्वारा बोलबा स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में जागरूकता व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक समीर कुजूर उपस्थित थे. उन्होंने युवाओं को बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया, केवाइसी, केसीसी लोन तथा स्वरोजगार से संबंधित सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. मौके पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में राहुल कुमार सिंह ने प्रथम, हेमा कुमारी ने द्वितीय व रंजीत बड़ाइक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रेशमा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में चिकित्सक कमल नाग, शिक्षिका रायमुनी देवी व केंद्र के विद्यार्थी समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें