बानो. कुरकुरा थाना के चोरबिंदा के समीप सड़क दुर्घटना में रनिया बीडीओ की माता की मौत हो गयी. एक हाइवा चंदनटोली से लसिया की ओर जा रहा था. इस क्रम में चोरबिंदा के समीप हाइवा का गुल्ला टूट गया. सड़क के बगल में खड़ी महिला को गुल्ला के टुटडे से चेहरे पर गंभीर चोट लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने हेतु ले जाया जा रहा था. इस क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान रनिया बीडीओ के माता नामलेन डांग के रूप में की गयी. घटना की जानकारी होने पर बानो जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व जगदीश बागे अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें