जनता के विश्वास पर खरा उतरें प्रतिनिधि : विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने अपने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:31 PM
an image

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने रविवार को प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में रांची में होने वाले संविधान बचाओ महारैली के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से संविधान बचाओ रैली में हजारों लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना है. विकास की गाड़ी तब तेज दौड़ेगी, जब हर प्रतिनिधि हर पंचायत और हर गांव में एकजुट होकर काम करेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार इन चार स्तंभ को हर हाल में मजबूत करें. सभी प्रतिनिधि राजनीति भावना से ऊपर उठ कर जनता की सेवा को सर्वोपरि माने. कहा कि आने वाले दिनों में हर पंचायत स्तर पर जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि आम जनता की समस्याएं सीधी सुनी जा सके और समय पर समाधान सुनिश्चित हो सके. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि रैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करायें. कहा कि सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में सभी कमर कस लें. साथ ही एक बेहतर रणनीति व प्लानिंग के साथ क्षेत्र में जाएं. उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में संतोष सिंह, बिपिन तिग्गा, एजाज खान, शकील अहमद, अख्तर खान, सज्जाद अंसारी, निखिल बाड़ा, तिलका रमन, शीतल एक्का, सलमान खान, प्रदीप सोरेंग, पुरुषोत्तम कुजूर, केशवर सिंह, दीपक जायसवाल, शीतल तिर्की और लुसियन मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version