सिमडेगा. इंटक व आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने कोलेबिरा से बांसजोर तक भ्रमण कर सड़क की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई स्थानों पर सड़क की स्थिति जर्जर पायी गयी. जबकि संवेदक के पास मेंटेनेंस के लिए एक वर्ष बाकी है. भ्रमण के दौरान दिलीप तिर्की ने फोन पर एपएच के कार्यपालक और कनीय अभियंता से बात की. अभियंयताओं ने बताया कि कोलेबिरा व बांसजोर तक 74 किमी का जो कालीकरण रोड की मरम्मत कार्य हुआ था, उसका मेंटेनेंस का समय बाकी है. इसका कार्य कराया जा रहा है. बरसात से अभी सिर्फ जीएसबी गड्ढों में भरा जा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें