सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की गयी. इसमें सांसद ने छूटे सभी राजस्व ग्राम को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल ने बताया कि सिमडेगा जिला अंतर्गत लगभग 411 राजस्व ग्राम को प्रधानमंत्री सड़क योजना व मुख्यमंत्री सड़क योजना से जोड़ा गया है. शेष 39 राजस्व ग्रामों को ग्राम सड़क योजना से यथाशीघ्र जोड़ने के लिए विभाग को भेजा गया है. बोलबा- बेलकूबा-टाकबाहर से ओड़िशा सीमा तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य को लेकर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वन विभाग से सड़क बनाने के लिए अभी तक अनुमति नहीं मिली है. अनुमति मिलते सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा ने सिमडेगा-रेंगारी सड़क चौड़ीकरण, कोचेडेगा-रामरेखा सड़क चौड़ीकरण समेत कई सड़क चौड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण की मुआवजा की राशि नहीं मिलने की बात कही. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुछ समय पहले ही विभाग से राशि प्राप्त हुई है, जिसे भू-अर्जन कार्यालय को राशि समर्पित की गयी है. जल्द उसका भुगतान कर दिया जायेगा. सांसद ने कोलेबिरा-बानो-मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर जिले में संचालित एंबुलेंस व्यवस्था की कमी की बात पर चर्चा की गयी. सांसद ने जिले में एंबुलेंस सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देशित किया कि जिले की जनता को हमेशा पानी मिले, इसे सुनिश्चित करें. जितनी भी जलमीनार व चापाकल खराब हैं, उसे यथाशीघ्र मरम्मत कराने की बात कही. बैठक में विधायक भूषण बाड़ा, विधायक सुदीप गुड़िया, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, पुलिस अधीक्षक सौरभ, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव जीतेंद्र कुमार देव, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, डेविड तिर्की, नमिता बा, डीडी सिंह, संतोष कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें