Road Accident in Simdega: मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर
Road Accident in Simdega: बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ से बाईक जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत हो गयी. रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया.
By Mithilesh Jha | May 18, 2025 7:56 PM
Road Accident in Simdega| सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार से कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के श्रीकोंडेकरा गांव के 4 युवक कलेश्वर सिंह पिता प्रभु सिंह, विकास चिक बड़ाइक पिता सुरेश बड़ाइक, दीपक तिग्गा पिता जकरियस तिग्गा और रोहित किंडो पिता इरबिन किड़ो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आये थे.
शराब दुकान के पास कटहल पेड़ से टकरायी बाईक
बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ से बाईक जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत हो गयी. रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया.
सीएचसी में डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद मृतकों के गांव श्रीकोंडेकरा में मातम छा गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .