बानो. बानो प्रखंड की रायकेरा पंचायत के चांद साय मोड़ से घाट बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कांटा गांव के पास स्थित नाले पर बना गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गार्डवाल की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है. भविष्य में तेज बारिश की स्थिति में सड़क ध्वस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. मामले की जानकारी होने पर रायकेरा पंचायत के झामुमो अध्यक्ष जैसूआ कुडू, झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन तथा झामुमो प्रखंड सचिव अमित बडिंग मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गार्डवाल का जायजा लिया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द गार्डवाल की मरम्मत कराने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें