भांवरखोल से टाटीपानी तक बनेगी सात किमी तक सड़क

विधायक भूषण बाड़ा ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 10:21 PM
feature

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा के भांवरखोल से टाटीपानी भाया गोंदलीपानी तक सात किमी तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक भूषण बड़ा ने कहा कि गांवों की तरक्की में सड़कों की अहम भूमिका होती है. यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ेगी, बल्कि हमारे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन को आसान बनायेगी. उन्होंने कहा उनके प्रयास से पाकरटांड़ प्रखंड को जोड़ने वाला पहुंच पथ को सिंगल रूट से डबल कर दिया गया है. साथ ही हम प्रयासरत हैं कि पाकरटांड़ प्रखंड के हर पंचायत को बेहतर सड़क सुविधा मिले. यह परियोजना उसी दिशा में एक ठोस कदम है. विधायक ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और यह सड़क आने वाले वर्षों तक टिकाऊ साबित होगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह निर्माण कार्य पर निगरानी रखें और किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना दें. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि भूषण राम, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का व माइकल खड़िया, संजय तिर्की, अनूप मुंडा, हरीश कुमार भगत, उर्मिला केरकेट्टा, लीला नाग, पंचायत अध्यक्ष जॉन कुल्लू, बसंत तिर्की, जोसेफ बिलुंग, इंदुमती किंडो, हेमा कुल्लू, बेंजामिन बा, मिखाइल एक्का, बुधवा उरांव, नीलिमा खेस और जुली लुगून आदि मौजूद थे.

पक्की सड़क बनने से ग्रामीणों को होगी सुविधा : जोसिमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version