सिमडेगा. संत अन्ना पर्व पर विधायक भूषण बाड़ा ने संत अन्ना धर्मबहनों के आवास पर जाकर पर्व की बधाई दी. इस दौरान विधायक केरसई प्रखंड के टैंसेर मिशन व तामड़ा में जाकर संत अन्ना की धर्मबहनों से भी मिले. विधायक धर्म बहनों को उपहार भी भेंट किये. उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली है कि हमें संत अन्ना जैसे महान संत का संरक्षण प्राप्त है. संत अन्ना लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हमें संत अन्ना की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया मुंश खेस, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालासियुस खेस, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, साबिर खान, महिला संघ सभा नेत्री फेलिसिता केरकेट्टा, सिस्टर अजीत टेटे, सिस्टर बसंती टोप्पो,सिस्टर अलमिना बाखला,सिस्टर अनु पूनम टोप्पो, सिस्टर अमृता किस्पोट्टा, सिस्टर सरोज कुजूर, सिस्टर प्रभा सोरेंग तामड़ा में संदीप तिग्गा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें