धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शुरू हुआ अखंड हरिकीर्तन

धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शुरू हुआ अखंड हरिकीर्तन

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2025 10:33 PM
feature

बानो. बरसलोया में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन के दूसरे दिन अधिवास व नामकरण के साथ अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. हरिकीर्तन में बरसलोया बस्ती, रामजड़ी के अलावा झारखंड की मंडली व ओड़िशा की संबलपुर मंडली, रीयू की दो कीर्तन मंडली, जय दुर्गा, जय गणेश, फुलवाटांगर समेत अनेक कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. शुक्रवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ रात्रि में भजन संध्या के बाद कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. पुरोहित की भूमिका पवन शर्मा व अवधेश पाढ़ी तथा यजमान की भूमिका अमित सिंह धर्मपत्नी विनिता देवी के साथ निभा रहे हैं. माला जापक के रूप में सुधांशु शेखर आचार्य, गणेश दास, अवधेश पाढ़ी, बालेश्वर मिश्रा, संदीप पति, नितेश दास शामिल हैं. मौके पर अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुनीत कुमार पति, कोषाध्यक्ष नीतीश दास, सचिव युधिष्ठिर सिंह, महामंत्री रोहित साहू, संरक्षक राधेश्याम साहू, प्रमोद साहू, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, शंभु नाथ साहू, रोहित सिंह, सिकंदर ओहदार, सदस्य शुभम साहू, विक्रम साहू, कपिल साहू, अमित सिंह, संजू राम, आदर्श साहू, सुनील सिंह, स्मिथ कुमार सोनी, रामलाल साहू, राहुल साहू, संतोष मिश्रा, दशरथ साहू, मनीष साहू, चिंता मणि सोनार, बिट्टू साहू, पूजा व्यवस्था में अयोध्या सोनार, रूपेश गोप, सुधांशु शेखर आचार्य, अभिषेक साहू, मनीष साहू, सोनी सोनी, नीरज साहू, पुरण साहू आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version