हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे : एसपी
हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे : एसपी
By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 10:55 PM
कोलेबिरा. जिले में थानों की विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी मो अर्शी लगातार जिले के थानों का निरीक्षण कर रहे है. रविवार को कोलेबिरा थाना का निरीक्षण किया गया. एसपी ने थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों से क्षेत्र की स्थिति की जानकारियां ली. उन्होंने थाना भवन के रख-रखाव, सफाई, केस रजिस्टर समेत तमाम चीजों का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर व जवानों के बैरक की स्थिति का जायजा लिया. क्राइम कंट्रोल को लेकर थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. ग्रामीणों से मित्रवत व्यवहार बनाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिले में अंधविश्वास, मानव तस्करी व साइबर क्राइम समेत नशे के विरुद्ध अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. एसपी ने पदाधिकारियों से कहा कि हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.
हॉकी कोच के निधन पर विधायक ने जताया शोक
सिमडेगा. राज्य की प्रसिद्ध हॉकी कोच प्रतिमा बरवा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और समाज के लिए यह बहुत दुखद क्षण है. प्रतिमा बरवा सिर्फ एक कोच नहीं, बल्कि हजारों बेटियों की प्रेरणा थी. उनका निधन खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. प्रतिमा बरवा ने अपने कोचिंग करियर में हॉकी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने ओलिंपियन सलीमा टेटे, भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी और महिमा टेटे जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर देश का नाम रोशन किया. विधायक ने कहा कि प्रतिमा बरवा का जीवन समर्पण व सेवा की एक मिसाल है. उनका योगदान आनेवाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .