Home झारखण्ड सिमडेगा सिमडेगा चेंबर का चुनाव 29 जून को, अधिसूचना जारी

सिमडेगा चेंबर का चुनाव 29 जून को, अधिसूचना जारी

0
सिमडेगा चेंबर का चुनाव 29 जून को, अधिसूचना जारी

सिमडेगा. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 29 जून को होगा. इसके लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव पर्यवेक्षक भरत भूषण षाड़ंगी ने बताया कि 18 जून से उम्मीदवार नामांकन करेंगे. 21 जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 22 जून को स्क्रूटनी होगी. जबकि 23 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है. 29 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा व 30 जून को मतों की गिनती की जायेगी. उन्होंने बताया कि 684 मतदाता 21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान करेंगे. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 17 जून को किया जायेगा. श्री षाड़ंगी ने बताया कि एक मतदाता अधिकतम 21 सदस्यों के लिए मतदान करेंगे. नामांकन पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा. मतदान के लिए सरकार द्वारा निर्गत कोई भी एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि नामांकन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया. वैसे मतदाता जो वैलेट पेपर में 21 से ज्यादा सदस्यों को मतदान करेंगे उनका मतदान रिजेक्ट कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जायेगी. मौके पर दीपक अग्रवाल, श्याम लाल शर्मा, मिथिलेश साहू, उमेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया,मुकेश गोयल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version