सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से कुंआ, तालाब और नदियां पूरी तरह से सूख चुकी हैं. जिले में 43 डिग्री से भी अधिक तापमान होने से शहर व गांव में स्थित कुआं तालाब व नदियां सूख गयी हैं. नदियां एवं तालाब सूखने से शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार शहरी क्षेत्र का छठ तालाब भी सूख चुका है. लगभग 60 वर्षों में पहली बार शहरी क्षेत्र में स्थित यह छठ तालाब पूरी तरह से सूख कर मैदान में तब्दील हुआ है. इससे पूर्व पहले जहां लबालब पानी भरा रहता था, उसी तालाब में अब एक बूंद पानी नजर नहीं आ रहा है. तालाब सूखने से लोग अचंभित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें