Video: ‘बाल सुधार गृह में मेरे बेटे की हुई है हत्या’ मां ने डीसी से की कार्रवाई की मांग

Simdega News: सिमडेगा के बाल सुधार गृह में संदीप बेक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. उसकी मां इमिलयानी बेक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की बाल सुधार गृह में हत्या की गयी है. मां ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बेटे की हत्या के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक पोक्सो एक्ट में पिछले चार महीने से बाल सुधार गृह में बंद था.

By Guru Swarup Mishra | April 14, 2025 9:17 PM
an image

Simdega News: सिमडेगा, रविकांत साहू-बाल सुधार गृह में मृत संदीप बेक की मां इमिलयानी बेक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की बाल सुधार गृह में हत्या की गयी है. रविवार की रात 8.29 बजे बाल सुधार गृह से बेटे संदीप बेक ने मोबाइल नंबर 7856096692 से उनके मोबाइल नंबर 9162120678 पर फोन किया. फोन कर हाल-चाल पूछा. उसने बताया कि वह भी ठीक है. इसके बाद अचानक सोमवार की सुबह 7.26 बजे बाल सुधार गृह से फोन आया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. इमिलयानी बेक ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बेटे की हत्या के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.


तबीयत बिगड़ने पर भेजा गया अस्पताल : सुमित्रा


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक ने बताया कि संदीप बेक की तबीयत रविवार की रात 12 बजे अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर लगभग 12.30 बजे रात को ही सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था. सुमित्रा बड़ाइक ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी. वह बेहोशी की हालत में था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पोक्सो एक्ट में था बाल सुधार गृह में बंद


पोक्सो एक्ट में वह बाल सुधार गृह में बंद था. संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गयी. मृतक पिछले चार महीने से रिमांड होम में था. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ बैजू उरांव, थाना प्रभारी विनोद पासवान सहित कई पुलिस जवान सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

मेडिकल बोर्ड का गठन कर किया गया पोस्टमार्टम


पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Japanese Miyazaki Mango: झारखंड में ढाई लाख रुपए किलोवाले आम की हो रही खेती, क्यों है इतना महंगा?

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version