बानो. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा व थाना प्रभारी विकास कुमार उपस्थित थे. थाना दिवस पर ग्रामीणों ने जमीन विवाद से संबंधित कुल 19 आवेदन दिये, जिसमें छह मामलों का निष्पादन किया गया और 13 मामलों के निष्पादन के लिए अगली तिथि दी गयी. सीओ रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दिवस में विभिन्न मामलों का निबटारा किया जायेगा. कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ विवादित भू-स्थल पर जाकर जमीन की मापी की जायेगी. भूमि का सत्यापन कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व कर्मी मिथलेश कुमार गुप्ता, शैलेश डुंगडुंग, अंचल अमिन अंतो कुमार, चौकीदार प्रिया सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें