ठेठईटांगर. प्रखंड की केरया पंचायत अंतर्गत देवबहार झरिया डीपा गांव में मंगलवार रात एक व्यक्ति की सांप के डंसने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 69 वर्षीय अंजलुस डुंगडुंग के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अंजलुस डुंगडुंग रात्रि करीब 11 बजे अपने घर में सो रहा था, तभी उसे सांप ने डंस लिया. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन गांव से महज 300 मीटर दूर स्थित नदी में पानी भरा होने के कारण उसे पार करना संभव नहीं हो सका. नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीणों को पूरी रात इंतजार करना पड़ा. अहले सुबह लगभग चार बजे जब नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ, तब ग्रामीण अंजलुस को खटिया पर लेटा कर नदी पार करवाये. इसके बाद टेंपो से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में झरिया डीपा गांव टापू में तब्दील हो जाता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण हर वर्ष बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. समय पर इलाज न मिल पाने से पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें