Home झारखण्ड सिमडेगा नुक्कड़ नाटक से नशामुक्ति के लिए जागरूक किया

नुक्कड़ नाटक से नशामुक्ति के लिए जागरूक किया

0
नुक्कड़ नाटक से नशामुक्ति के लिए जागरूक किया

सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड के लोंबोई पंचायत में प्रज्वलित बहार ओड़गा के कलाकारों ने नशा मुक्त भारत अभियान चलाया. लोंबोई पंचायत में नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से लोग को जागरूक किया गया. पोस्टर वितरण कर निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गयी. 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में अभियान चला कर देश को नशा मुक्त करने का शपथ लिया जा रहा है. जिले में भी जनसंपर्क कार्यालय के सौजन्य से पंचायतों में नुक्कड़ नाटक गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को नशा से सावधान रहने की बातें बतायी जा रही है. जागरूकता के साथ ही लोगों को नशा छोड़ने के लिए शपथ भी दिलयी जा रही है. दल के कलाकारों ने बताया कि सरकार नशा की लत छुड़ाने के लिए प्रभावित लोगों को समुचित इलाज की सुविधा भी दे रही है. दल नेत्री प्रोमिला जोजो के साथ सुषमा कुमारी, कांति केरकेट्टा, विनोद उरांव, शशि, सुशीला बागे, नीलमणि धान, प्रभु उरांव, रानी बखला शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version