छात्राओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प

प्रोजेक्ट गर्ल्स उवि बानो में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 10:24 PM
feature

बानो. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बानो में बिरसा हरित जन चेतना अभियान के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर छात्राओं, शिक्षकों, विद्यालय परिवार और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पर्यावरण असंतुलन एवं उससे उत्पन्न चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की गयी. अध्यक्षता विद्यालय की छात्रा पंमी कुमारी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण व अभियान के उद्देश्यों की जानकारी के साथ की गयी. बताया गया कि यह अभियान धरती आबा बिरसा मुंडा का प्रकृति प्रेम और विचारों से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति रुचि और जिम्मेदारी विकसित करना है. मुख्य वक्ता लोक शिक्षक जैनुल अंसारी ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ता तापमान, घटता जलस्तर, वन एवं वन्य जीवन का विनाश और प्लास्टिक प्रदूषण आज की बड़ी समस्याएं हैं. यदि समय रहते समाधान नहीं खोजा गया, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन संकटपूर्ण हो जायेगा. कार्यक्रम में छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़ी कविताएं और पोस्टर प्रस्तुत किये और घर, मोहल्लों व गांवों में पौधे लगाने, पानी की बर्बादी रोकने और प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने का संकल्प लिया. जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की पारंपरिक जीवनशैली हमेशा से प्रकृति के साथ तालमेल बनाये रखती आयी है. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापिका विराजी तोपनो, शिक्षक अवनीश कुमार वैभव, हेरमन लुगून, प्रीति ग्रेस तिर्की, भूपाल सिंह, रजनी कुल्लू, बिंदु कुमारी कंडुलना, सविता शर्मा, होलिका कुमारी और विनिता डांग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version