सिमडेगा. सिमडेगा के ठाकुरटोली निवासी सुभाष महतो नागपुरी गायन क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. वे लगातार नये गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गीत आय गेलक रे सावन कर महीना… करना सुहानाछ श्रोताओं की जुबान पर चढ़ चुका है. इस गीत की मधुरता और उसमें झलकती लोकभावना ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. सुभाष महतो सिमडेगा के युवा और प्रतिभाशाली गायक हैं, जो जिले के विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों जैसे इंद मेला, जतरा, कर्मा उत्सव और सरहुल में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. उनके गीतों और सुमधुर आवाज ने उन्हें सिमडेगा के गांव-गांव में लोकप्रिय बना दिया है. वे न सिर्फ लोकसंगीत परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा भी बनते जा रहे हैं. सावन पर आधारित उनके हालिया गीत की शूटिंग सदर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर, शिव शक्ति मंदिर और केलाघाघ मंदिर में की गयी है. इस यात्रा में उनके मार्गदर्शक सत्या महतो रहे हैं, जबकि रवि, आकांक्षा, सोमनाथ निरकुंश, बबुल और बसंत उनके साथ कलाकार के रूप में जुड़े हैं. इस गीत को संगीत संदीप स्टूडियो द्वारा दिया गया है. सुभाष महतो की यह सांगीतिक यात्रा सिमडेगा की सांस्कृतिक पहचान को नयी ऊंचाई देने की ओर अग्रसर है.
संबंधित खबर
और खबरें