Home झारखण्ड सिमडेगा स्वच्छता सर्वेक्षण को गंभीरता से लें : उपायुक्त

स्वच्छता सर्वेक्षण को गंभीरता से लें : उपायुक्त

0
स्वच्छता सर्वेक्षण को गंभीरता से लें : उपायुक्त

सिमडेगा. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में बैठक सह कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण को पूरी गंभीरता से लें और तय मापदंडों के अनुसार तत्परता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि गांवों में स्थापित सभी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, गोबर गैस संयंत्र एवं फीकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट का नियमित रख-रखाव किया जाये और संबंधित रजिस्टर एवं लॉगबुक को अद्यतन रखा जाये. बैठक में बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर उसमें सुधार लाना है. यह सर्वेक्षण 23 जून से अगस्त 2025 तक राज्य के सभी जिलों में स्वतंत्र एजेंसी एएमएस द्वारा कराया जायेगा. प्रत्येक जिले से औसतन 20 से 30 गांवों का चयन होगा, जिसकी पूर्व सूचना नहीं दी जायेगी. चयनित गांवों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जायेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 1000 अंकों का निर्धारण किया गया है, जिसमें घरों का निरीक्षण, गांव की सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता शामिल हैं. उपायुक्त ने ग्रामीण स्तर पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का उचित दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version