हाजीपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें जिले के सैकड़ो शिक्षकों ने सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ नारा बुलंद किया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि शिक्षा विभाग राज्य से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण शिक्षकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग स्नातक कोटि प्रोन्नति, कालबद्ध प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक पदों पर प्रोन्नति नहीं दिए जाने, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा निरंतरता, सेवा पूर्व शिक्षकों का वेतन विसंगति आदि संबंधित 31 मांगों को डीएम द्वारा अपर मुख्य सचिव को भेजा गया. इसके साथ ही जिला स्तरीय 11 सूत्री मांग डीएम को दी गई. इस दौरान महासचिव झुंनीलाल पंकज ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निरीक्षण के नाम पर बात-बात में शोषण एवं कार्रवाई करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी करवाई करने एवं शिक्षकों के निलंबन की समीक्षा तुरंत की जाए ताकि उनकी मंशा स्पष्ट हो सके. धरना का संचालन हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष राजू रंजन चौधरी ने किया तथा समापन सहदेई प्रखंड अध्यक्ष शिवप्रसाद महात्मा ने किया. धरना को संबोधित करने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष केदार राय, जिला कोषाध्यक्ष इंद्रदेव महतो, संयोजक मो. मनोहर अली नूरानी, सचिव सीमा कुमारी , उपाध्यक्ष रुबी राय, पुनीता कुमारी, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष विकास रौशन पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें