बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत अन्ना बालिका उवि में संत अन्ना दिवस सह विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में लचरागढ़ के पल्ली पुरोहित फादर राजेश केरकेट्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में संत वियान्नी उवि के प्राचार्य ब्रदर सुबोध कच्छप व आरसी बालक मवि के प्राचार्य देवनिश तिग्गा उपस्थित थे. संत अन्ना बालिका मवि और उवि के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत उवि के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किया. इसके बाद मवि के छात्र-छात्राओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. केजी के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. इससे पूर्व आरसी चर्च लचरागढ़ में विशेष मिस्सा पूजा हुई. मिस्सा अनुष्ठान फादर राजेश केरकेट्टा की अगुवाई में किया गया. इसके बाद संत अन्ना की धर्म बहनों का स्वागत व सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि फादर राजेश केरकेट्टा ने कहा कि संत अन्ना सभी की संरक्षिका थी. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अनिश कुल्लू, सिरीन कंडुलना, एलिन सुरिन, नैंसी कंडुलना, आशालता लुगुन, सुनीता कुमारी, एलिन कंडुलना, सोनाली जोजो, सेरेना कुल्लू और मंजु आइंद को पुरस्कृत किया गया. संचालन शशि प्रभा तोपनो और सत्य सपना खाखा ने किया. स्वागत भाषण संत अन्ना बालिका उवि के प्राचार्या सिस्टर सुषमा तिग्गा व धन्यवाद ज्ञापन संत अन्ना बालिका मवि के प्रधानाध्यापिका रेशमा डुंगडुंग ने किया. इस अवसर पर फादर अल्बीनुस केरकेट्टा, सिमोन बडिंग, जोसेफ सोरेंग, अल्बीनुस लुगून, बिरीश डुंगडुंग आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संत अन्ना बालिका उवि की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर अंजलिना, शशि प्रभा तोपनो, अर्चना मधु बागे, सत्य सपना खाखा, रोशन स्टेफन हस्सा, सिस्टर प्रतिमा तिर्की, सुचिता नाग, सिस्टर शशिकरण तिर्की, प्रवीण खलखो, कृष्णा साहू, प्रमोद केरकेट्टा, फरिश्ता केरकेट्टा, सिस्टर अनीता केरकेट्टा, प्रभा बागे, फबियन लुगुन, मवि संत अन्ना बालिका प्रधानाध्यापिका सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, सिस्टर सोफिया केरकेट्टा, मंजुला केरकेट्टा, दीप्ति कुजूर, अंजलि तोपनो, हेमलता खलखो, प्रमिला लुगून, सिस्टर इभा मिंज, प्रिया सिंदुरिया आदि ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें