पहलगाम हमले के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

पहलगाम हमले के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2025 9:36 PM
an image

सिमडेगा. केरसई में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, प्रणव कुमार, रवि गुप्ता, गौतम कुमार, संत प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, बुलेश्वर प्रसाद, अमित कुमार, मुकेंद्र महतो, नितेश प्रसाद, लालन प्रसाद, संदीप कुमार, राकेश प्रसाद, अरविंद यादव, आकाश प्रसाद, सूर्यप्रताप, बिपुल कुमार, रोहित कुमार, पंकज प्रसाद, विक्की कुमार, आकाश प्रसाद, रवि कुमार, विकास प्रसाद, अनलकांत प्रसाद, जयंत कुमार, सुभाष प्रसाद मौजूद थे.

मृत पर्यटकों की दी गयी श्रद्धांजलि

बानो. पहलगाम हमले को बानो प्रखंड के हाटिंगहोड़े से घाट बजार हुरदा तक बंद रहा. मौके पर शांति मार्च निकाला गया व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गयी. साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आज के बंद में चार पंचायत जमताई, गेनमेर ,रायकेरा व साहूबेड़ा के बीस से अधिक गांव शामिल थे. आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में हिंदू जागरण, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ-साथ सभी धर्म संप्रदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर संजय कुमार वर्मा, उमेश प्रसाद रवानी, जयप्रकाश सिंह, रोबी लकड़ा, बालेश्वर नाग, जसवीर राजेश बड़ाइक, मनुवेल मुंडा, ओमिन सिंह, नरेंद्र सिंह, मदन सिंह, कालीचरण, वीरेंद्र, योगेंद्र , मुखिया नामजान जोजो, मुखिया समोसा पाहन, राम भजन साहू, यशवंत, संतोष, फिटुग, चंदा, चुमेश्वर, बलदेव, रामकिशोर, सुरेंद्र उपस्थित थे. संचालन हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सदस्य शिव शरण सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version