ठेठईटांगर. डीएवी पब्लिक स्कूल के 47 सदस्यीय दल नेशनल गेम में भाग लेने के लिए गुरुवार को रवाना हुआ. प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने उन्हें विद्यालय परिसर से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. मौके पर प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि क्लस्टर व नेशनल गेम में भाग लेने से बच्चों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और बच्चे आगे बढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि डीएवी सिमडेगा से फुटबॉल व क्रिकेट टीम क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भवनाथपुर जा रही है. जबकि बैडमिंटन के लिए गुमला, वेट लिफ्टिंग के लिए डाल्टेनगंज, चेस के लिए गढवा, उसु खेल के लिए हेहल जा रहे हैं. बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की सात सदस्यीय दल भी शामिल हैं.
मालसाड़ा में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया
बोलबा. प्रखंड के मालसाड़ा नया बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. ट्रांसफॉर्मर खराब होने की शिकायत विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से जनता दरबार की गयी थी. इस पर विधायक ने पहल करते हुए मालसाड़ा के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि शमी आलम एवं मालसाड़ा पंचायत सचिव जॉर्ज मिंज, अशफाक आलम, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने गुमला से ट्रांसफाॅर्मर लाने में मदद की. गुरुवार को प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने फीता काटकर व पूजा पाठ कर ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास, पंचायत अध्यक्ष संजय डुंगडुंग, पंचायत सचिव जॉर्ज मिंज, किशोर डुंगडुंग, वार्ड नंबर सदस्य रामेश्वर सिंह, दिलीप राम, अरुण धनवार, लक्ष्मण कैथवार, ललित सिंह, उर्मिला देवी, लक्ष्मण बड़ाइक, राजकुमार सिंह, रोहन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है