कोलेबिरा. कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ स्थित बोंगराम पेट्रोल पंप के समीप टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोग घायल हो गये. टेंपो कोलेबिरा से सवारी लेकर बानो की ओर जा रहा था, जैसे टेंपो पेट्रोल पंप के पास अर्द्धनिर्मित पुलिया के समीप पहुंचा टेंपो का ब्रेक टूट गया व परिणामस्वरूप टेंपो पलट गया. घटना में टेंपो पर सवार 23 वर्षीय संजय टोपनो, 18 वर्षीय प्रमिला लुगून, 24 वर्षीय शुगर लुगून, 20 वर्षीय रोशनी टोपनो, 35 वर्षीय अमरेन डांग व 40 वर्षीय अन्ना डांग घायल हो गये. इस दौरान उधर से गुजर रहे बीडीओ ने घायल व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य इलाज के लिए भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल संजय टोपनो, अमरेन व अन्ना डांग को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें