सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. मजदूरों ने बताया कि निर्धारित दर से कम मजदूरी मिल रही है. बताया कि 250 से 300 रुपये तक मजदूरी दी जा रही है. जबकि झारखंड सरकार द्वारा 446 रुपये मजदूरी दर तय की गयी है. श्री सिंह ने ओड़गा रेलवे स्टेशन, टाटी, कनारवा आदि स्थान पर काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. यहां पर भी मजदूरों ने बताया कि उन्हें 250 रुपये की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मजदूरी दर में सुधार नहीं हुआ, तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व डीसी को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि नये उपायुक्त को भी मजदूरों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा. इसके बाद कार्रवाई नहीं होगी, तो जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सुषमा टोप्पो, सुमति देवी, अनीता देवी, संगीता देवी, जागेश्वर गेगसर, जुगल गोंड, नामजन टोपनो, विजय टोपनो, युगल कुमार, निर्दोष टोपनो, केदार कुमार, शम्सुर अंसारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें