बोल बम और हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा शहर

कांवर यात्रा. करीब 5000 कांवरियों ने सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 10:38 PM
an image

सिमडेगा. सावन की तीसरी सोमवारी पर पूरा सिमडेगा शिवमय हो गया. हर तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे से शहर गुंजायमान रहा. कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कांवर यात्रा में सोमवार को करीब पांच हजार कांवरियों ने सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. 75 किलोमीटर दूर ओड़िशा के वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम नदी से जल उठा कर कांवरिया शिव भजनों पर झूमते, नाचते सिमडेगा सरना मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. भगवान शिव की भक्ति का यह अद्भुत नजारा सिमडेगा में सोमवार सुबह देखने को मिला. बच्चे, वृद्ध व युवक-युवतियां सभी पड़ोसी राज्य ओड़िशा के त्रिवेणी संगम से जल उठा कर कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा की अगुवाई में सिमडेगा पहुंचे. वहीं रात्रि विश्राम स्थल टुकूपानी से हजारों कांवरिया एक साथ सोमवार सुबह सरना मंदिर तक पहुंच पूजा कर बाबा भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. कांवर यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर धर्म प्रेमियों ने कांवरियों का स्वागत तथा नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया. टुकूपानी मैरेज हॉल में रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया, जहां रात्रि जागरण भजन संध्या व शिव तांडव नृत्य का आयोजन किया गया.

रामनवमी प्रबंधक समिति ने किया स्वागत

महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधक समिति महावीर मंडल सिमडेगा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगुवाई में कांवरियों का स्वागत किया गया. कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष पिंटू सिन्हा को भगवा अंगवस्त्र और तलवार तथा अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मारवाड़ी महिला समूह ने बांटा प्रसाद

मारवाड़ी महिला समूह द्वारा सरना मंदिर में कांवरियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान कई धर्म प्रेमियों ने भी मंदिर में कांवरियों की सुविधा के लिए अपनी सेवा देते नजर आये. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा, संरक्षक दिनेश कुल्लूकेरिया, संजय बडालिया, पप्पू अग्रवाल, पवन जैन, राजू शर्मा, मुरारी बामलिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार बरणवाल, सचिव सत्ते रोहिल्ला, कौशल राज सिंह देव, दीपक अग्रवाल, राकेश जयसवाल, मुन्ना शर्मा, उपेंद्र श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, नरेश शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version