मुहर्रम जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें : उपायुक्त

मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 11:10 PM
an image

सिमडेगा. मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि छह जुलाई को सभी प्रखंडों में महर्रम पर्व मनाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर उसी दिन जुलूस निकाले जायेंगे, जबकि सिमडेगा शहरी क्षेत्र में घुरती रथ यात्रा होने के कारण सात जुलाई को जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि छह जुलाई को इस्लामपुर जमजम कांप्लेक्स के निकट शाम आठ बजे से रात 10 बजे तक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सात जुलाई को मुख्य जुलूस दोपहर दो बजे निकाला जायेगा, जो शाम आठ बजे तक नीचेबाजार, गुलजार गली और महावीर चौक होते हुए इस्लामपुर जमजम कांप्लेक्स पहुंचेगा. रात नौ बजे से 10 बजे बजे तक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा. बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जुलूस केवल पूर्व निर्धारित मार्गों से ही निकाले जायें तथा समय का सख्ती से पालन हो. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. विशेषकर व्हाट्सऐप व फेसबुक पर वायरल हो रहे संदेशों की निगरानी करें. मुहर्रम के अवसर पर छह जुलाई को शाम तीन बजे से रात 10 बजे तक तथा सात जुलाई को दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या समूह यदि शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. थानों को निर्देशित किया गया है कि वह स्थानीय स्तर पर शांति समितियों की बैठकें नियमित रूप से करें. उपायुक्त ने हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित, ईमानदार व सम्मानित व्यक्तियों की सूची उनके दूरभाष नंबरों सहित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अखाड़ा आयोजकों व वोलेंटियरों की सूची, मोबाइल नंबरों के साथ संबंधित पदाधिकारियों को सौंपना अनिवार्य किया गया. उन्हें परिचय पत्र जारी किये जायेंगे, ताकि प्रशासनिक कार्यों में सुगमता रहे. पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गयी. इसके अलावा साउंड सिस्टम, जनरेटर, प्रकाश व्यवस्था एवं दो नियंत्रण कक्ष वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया. सात जुलाई को सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जुलूस की निगरानी की जायेगी. उन्होंने आमजनों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन से तुरंत संपर्क करें. डीजे नहीं बजाये जायेंगे. वहीं साउंड सिस्टम न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार ही बजेगा. झंडे की ऊंचाई की भी सत्यापन होगी. बैठक में सभी अधिकारियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version