मां कात्यायनी की हुई आराधना, आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट

बेलवरण पूजा कर मां दुर्गा को किया गया निमंत्रण

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2025 9:51 PM
an image

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर चैत नवरात्र के अवसर पर श्री देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा व चैती दुर्गा पूजा समिति ठाकुरटोली में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को दोनों पंडालों में नवरात्र की षष्टी तिथि को मां कात्यायनी की आराधना की गयी. वहीं संध्या में विधि-विधान से बेलवरण पूजा कर मां दुर्गा को निमंत्रण दिया गया. शुक्रवार को नवपत्रिका प्रवेश व धार्मिक अनुष्ठान के साथ विधिवत पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. चैती पूजा समिति सलडेगा में यजमान की भूमिका अशोक महतो, आनंद जायसवाल व पुरोहित की भूमिका शिवकुमार पाठक ने निभायी. चैती दुर्गा पूजा समिति ठाकुरटोली में यजमान के रूप में योगेंद्र मेहरा व पुरोहित की भूमिका अमित मिश्रा व देवेंद्र पाठक ने निभायी. देवी गुड़ी मंदिर सलडेगा में आयोजित चैती दुर्गा पूजा में मां दुर्गा के नव स्वरूप की प्रतिमा स्थापित की गयी है. चार अप्रैल को नवपत्रिका प्रवेश, प्रतिमा पूजन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये पूजा पंडाल के पट खोल दिये जायेंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक नौ साल में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजन अनुष्ठान का निर्णय लिया गया है. इस बार पूजा आयोजन के 27 साल होने पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिमा एवं भगवान गणेश, कार्तिक, माता लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को महासप्तमी के अवसर पर संध्या में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पांच अप्रैल को महाअष्टमी की शाम आठ बजे से मां अंबे जागरण ग्रुप धनबाद द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जागरण में सुर संग्राम फेम गायिका स्नेहा सिंह, गायक कुमार आशीष, मास्टर धनेश व गायिका मीनू रानी द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत कर जागरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version