ठेठईटांगर. मजदूर दिवस पर ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय के सभागार में मजदूरों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. मुखिया संगीता मिंज ने आम बागवानी के लाभार्थी मजदूरों को माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मजदूरों के कारण ही आज देश आगे बढ़ रहा है. इसलिए हर दिन मजदूरों का सम्मान होना चाहिए. मौके उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अमित चतुर्वेदी ने कहा कि मजदूरों को अपने हक व अधिकार को पाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर गांधी फेलो तनु प्रिया, वृंदा एम, प्रोग्राम ऑफिसर विक्की कुमार, असरिता केरकेट्टा, प्रबोध डुंगडुंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोजगार सेविका अनिता सरोज केरकेट्टा, राजेश केरकेट्टा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें