सिमडेगा. नगर भवन गुरुवार की शाम सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी के गीतों से गुंजायमान रहा. दर्शक तीन घंटों तक कर्णप्रिय गीतों का आनंद लेते रहे और तालियां बजा कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे. मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर आयोजित मोहम्मद रफी नाइट ने संगीत प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी. काफी अर्से बाद आयोजित इस तरह के कार्यक्रम की चर्चा दूसरे दिन भी होती रही. कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एडीजे नरंजन सिंह और गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में रांची से आये कलाकार इम्तियाज साहिल ने लिखे जो खत तुझे…, दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा… समेत कई गीत सुना कर लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने गायिका अनुप्रिया के साथ छुप गये सारे नजारे, यूं ही तुम मुझसे बात करती हो जैसे कई युगल गीत प्रस्तुत किये. राउरकेला से आये गायक पवन राजा ने ओ दूर के मुसाफिर, मैं कहीं कवि न बन जाऊं जैसे गीत सुना कर लोगों की वाहवाही पायी. कार्यक्रम का खास आकर्षण एसपी एम अर्शी की प्रस्तुति रही. उन्होंने जब आजा तुझको पुकारे मेरे गीत सुनाया तो लोग झूम उठे. स्थानीय कलाकारों में रविकांत साहू ने बहारों फूल बरसाओ, टिंकू मिश्रा ने दर्दे दिल दर्दे जिगर, संजय श्रीवास्तव ने नफरत की दुनिया को छोड़ कर, जगन्नाथ राम ने क्या हुआ तेरा वादा, काशीलाल नायक ने जनम-जनम का साथ निभाने को, कुंवर गोप ने चलो रे डोली उठाओ कहार जैसे गीत सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल एस के मिश्रा की प्रस्तुति आज मौसम बड़ा बेइमान है… पर जमकर तालियां बजीं. नरेंद्र अग्रवाल के गीत को भी सराहा गया. नन्हें कलाकार वल्लभ, गजल और आयशा की प्रस्तुतियों का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया. वादकों में रांची से आये कलाकारों दीपू, भोला, उपेंद्र, और सनी ने शानदार वादन करते हुए गायकों का भरपूर साथ दिया. संचालन करते हुए मनोज सिन्हा मनु ने लोगों को कार्यक्रम से बांधे रखा. उनकी शायरी को काफी पसंद किया गया. आयोजन में चेंबर ऑफ कॉमर्स, डिवाइन होंडा, भरत फ्रूट एंड कंपनी और कुबेर इंटरप्राइजेज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. कार्यक्रम के आयोजन में रविकांत साहू, नरेंद्र अग्रवाल, मनोज सिन्हा मनु, सत्यव्रत ठाकुर, शहजादा प्रिंस आदि की सक्रिय भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें