माता मरियम का जीवन हमें स्वार्थपूर्ण जीवन त्यागने का संदेश देता है : फादर इग्नासियुस

माता मरियम के आदर में प्रोसेशन का आयोजन किया गया. प्रोसेशन मरियमपूर के गोरोटो से निकलकर संत अन्ना महागिरजा सामटोली के परिसर पहुंची.

By DEEPAK | May 24, 2025 10:20 PM
an image

प्रतिनिधि,सिमडेगा

माता मरियम के आदर में प्रोसेशन का आयोजन किया गया. प्रोसेशन मरियमपूर के गोरोटो से निकलकर संत अन्ना महागिरजा सामटोली के परिसर पहुंची. मौके पर प्रोसेशन की अगुवाई सामटोली पारिस के सभापति राजन बा तथा यूनिट पंचों ने किया. मां मरियम के आदर में निकाले गये प्रोसेशन में बच्चों, युवाओं, माता पिताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रोसेशन के तत्पश्चात पवित्र मिस्सा अनुष्ठान किया गया. पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान सामटोली पारिस के पल्ली पुरोहित सह सिमडेगा धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर इग्नासियुस टेटे ने किया. अपने संदेश में मसीही विश्वासियों को माता मरियम के त्यागपूर्ण जीवन तथा संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि माता मरियम ने अपने जीवन में कई चुनौतीपूर्ण संघर्षों का सामना करते हुए जगत के उद्धार के लिए अपने इकलौता पुत्र दे दिया. माता मरियम का त्याग पूर्ण जीवन हमें यही संदेश देता है कि हमें भी स्वार्थपूर्ण जीवन का त्याग करना चाहिए. मां मरियम जीवित स्वर्ग उठा ली गयी. इसलिए उन्हें स्वर्ग की रानी कहा जाता है. मां मरियम ने स्वर्ग दूत के वचन को अपने जीवन में उतारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version