सिमडेगा. पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कंचन सिंह से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने पेंशनर्स समाज कार्यालय के विस्तार, पेयजल सुविधा की बहाली व पेंशन अदालत के आयोजन की मांग रखीं. प्रतिनिधियों ने समाज से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक सहयोग करने की अपील की. उपायुक्त श्रीमती सिंह ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पेंशनर्स समाज ने उपायुक्त के सहयोगात्मक रवैये के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि प्रशासन की सक्रियता से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की, सचिव रामकैलाश राम समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें