सिमडेगा. केरसई प्रखंड के बासेन बखरीटोली में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच, गोंडवाना छात्र संघ सिमडेगा और मोहल्ला समिति बासेन बखरीटोली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 11वां गोंडवाना समर कैंप शुरू हुआ. सर्वप्रथम भूमक पहान की अगुवाई में समर कैंप के सफल आयोजन के लिए गोंडी रीति विधि से छह कुली देवी-देवताओं की पूजा की गयी. पूजा में जिले के 18 गोंडी धर्मगुरु शामिल हुए. भूमक संघ के अध्यक्ष देवनंदन प्रधान व शशि प्रधान की अगुवाई में पूजा की गयी. पूजा के बाद समर कैंप में उपस्थित प्रतिभागियों ने सात टीमों में विभाजित होकर परेड और मॉक ड्रिल किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी सूचना संचार सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत राम बहाल सिंह ने गोंडवाना समर कैंप का झंडा फहरा कर उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि राम बहाल सिंह ने कहा कि सिमडेगा में होने वाला इस समर कैंप की चर्चा देश भर में हो रही है. सामाजिक साझेदारी से इतना बड़ा आयोजन कर पाना सामाजिक एकता को प्रदर्शित करती है. उन्होंने बच्चों को खेल और पढ़ाई को कैरियर बनाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम बताया और मेहनत करने की लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि समर कैंप बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास का एक बेहतर मंच है. नेशनल इंश्योरेंस में ब्रांच मैनेजर पद से सेवानिवृत्त देवनंदन प्रधान ने कहा कि उच्च स्तरीय शिक्षा और देश दुनिया की खबरों से अवगत होकर ही हम समाज को सशक्त और जागरूक कर सकते हैं. उन्होंने तकनीकी विकास के अवधारणा और उसके प्रभाव पर भी अपने विचार रखे और आयोजन समिति तथा प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. बालसिंह प्रधान ने भी इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन को संबोधित कर कहा कि समाज का विकास समाज के सोच पर निर्भर करता है. यदि समाज की सोच अच्छा हो, तो वह समाज तेजी से विकास करेगा. राजकुमार कुंजाम, विकास मंच के अध्यक्ष रामचंद्र मांझी, नरेंद्र नेटि, मोहल्ला समिति अध्यक्ष ब्रज मोहन मांझी, मुखिया सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख माधुरी देवी, हीराधर मांझी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. गोंडवाना विकास मंच के संरक्षक कमलेश्वर मांझी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समर कैंप के उद्देश्य, कार्य और उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया. कैंप में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. कैंप के अंतिम दिन 30 मई को युवा सम्मेलन का आयोजन होगा. इस दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयनंदन मांझी, दीपक मांझी, भुनेश्वर बेसरा, किश्वर मांझी, राजू मांझी, राधानंद बेसरा, सत्येंद्र मांझी, त्रिभुवन भोय,नंदकिशोर भोय, कमलेश्वर मांझी, महावीर मांझी, पूनम देवी सहित गोंडवाना विकास मंच, गोंडवाना छात्र संघ और मोहल्ला समिति बासेन के सभी पदधारी और कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें