बंदियों से संवाद कर सुनीं उनकी समस्याएं

पीडीजे ने मंडल कारा का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 11:03 PM
feature

सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा और प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने बुधवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्था व बंदियों के हित में संचालित गतिविधियों का जायजा लिया. मौके पर जेल के किचन में भोजन व्यवस्था समेत खाना व बंदियों के उपयोग के लिए अनाज की गुणवत्ता देखी. साथ ही पुरुष व महिला बैरक, जेल अस्पताल, वीसी एवं कियोस्क कक्ष, मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर स्वच्छता व हाइजीन के बारे में जानकारी ली. प्रधान जिला जल ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने मंडलकारा का निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुए उनलोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जेल में बंद कैदियों से उन्होंने जेल से मिलने वाले भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, रख-रखाव आदि के बारे जानकारी लेते हुए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अध्यक्ष व सचिव ने महिला बंदियों से भी मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को भी जेल मैन्युअल के मुताबिक आवश्यक सुविधा देने का निर्देश दिया. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने पाया कि इस समय जेल में कुल 206 कैदी बंद हैं, जिसमें 202 विचाराधीन और चार सजायाफ्ता हैं. इस दौरान पीडीजे ने पाया कि दो बंदी बीमार हैं, जिन्हें बेहतर चिकित्सा की जरूरत है. दोनों बंदियों को पीडीजे ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया. मौके पर प्राधिकार के चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, जेल अधीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version