सिमडेगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण कर जेल व्यवस्थाओं व बंदियों के हितार्थ संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया. इस दौरान जेल किचन में भोजन व्यवस्था समेत खाने व बंदियों के उपयोग के लिए अनाज की गुणवत्ता देखी. साथ ही पुरुष व महिला बैरक, जेल अस्पताल, वीसी व कियोस्क कक्ष, मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर स्वच्छता व हाई जीन के बारे में जानकारी ली. प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदियों से संवाद कर समस्याएं सुनीं. बंदियों के जमानत और रिहाई की जानकारी लेकर प्राधिकार को जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रधान जिला जज ने कहा कि जेल प्रशासन वैसे बंदियों की सूची प्राधिकार को उपलब्ध कराये, जिन्हें न्यायालय द्वारा जमानत प्रदान की गयी है, लेकिन जमानतदार के नहीं आने के कारण उक्त लोग जेल से बाहर नहीं जा सके हैं. जेल में बंद कैदियों से उन्होंने जेल से मिलने वाले भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, रख-रखाव आदि के बारे जानकारी लेते हुए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को भी जेल मैन्युअल के मुताबिक आवश्यक सुविधा देने के निर्देश दिया. मौके पर जेल अधीक्षक अजय कुमार, जेलर यूसुफ आजाद, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें