कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के एंडेगा गांव में बेटे ने पिता की हत्या लाठी से पीट कर कर दी. जानकारी के अनुसार एंडेगा निवासी 52 वर्षीय मनसिद्ध टोपनो और उसके पुत्र सहून टोपनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जिससे आवेश में आकर पुत्र सहून टोपनो ने अपने पिता को लाठी से सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने घायल पिता को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. किंतु परिजन के पास पैसा नहीं था परिणाम स्वरूप रिम्स रांची न ले जाकर वापस घर ला रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा के परिजन के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें